Headlines
Loading...
कानपुर देहात : पीएचसी / सीएचसी केंद्रों पर बुखार के मरीजों की फिर बढ़ी संख्या

कानपुर देहात : पीएचसी / सीएचसी केंद्रों पर बुखार के मरीजों की फिर बढ़ी संख्या

कानपुर देहात : बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन के चलते बुखार व सर्दी का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है। अस्पतालों में इस समय सबसे अधिक बुखार पीड़ित ही आ रहे हैं और ओपीडी के समय भीड़ जुट रही। जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी / पीएचसी का यही हाल है।

जिला अस्पताल में गुरुवार को पांच सौ से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। दवा से लेकर पर्चा बनवाने तक में कतार में लगना पड़ा। ज्यादातर लोगों को बुखार व सर्दी की समस्या थी। निर्धारित समय दो बजे के बाद भी मरीज डटे रहे। वहीं इमरजेंसी में भी बुखार के मरीज पहुंचे औ दो को भर्ती किया गया। उधर झींझक क्षेत्र के गांव में फैल रहे बुखार के कारण झींझक सीएचसी में ओपीडी में भीड़ रही। झींझक कस्बे में बुखार से अभी तक पांच से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मौजूदा समय पर कई लोग अकबरपुर व कानपुर के अस्पताल में इलाज करा रहे। 

अधीक्षक झींझक सीएचसी डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सभी एएनएम व आशा बहुओं को गांव में बुखार रोगियों पर नजर रखने को कहा गया है। मौसम बदलने के कारण बुखार जुकाम के रोगियों में इजाफा हुआ है। इस समय लोगों को अपनी दिनचर्या का ख्याल रखना चाहिए। पानी गुनगुना पीएं, साथ ही बासी भोजन करने से परहेज करें। मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें व ऐसे कपड़े पहनें जिससे पूरा बदन ढका जा सके। आसपास साफ सफाई रखें व पानी जमाव न होने दें। यही हाल रसूलाबाद, पुखरायां, मैथा समेत अन्य सीएचसी का भी रहा और भीड़ रही।