
Entertainment
KBC 13 : अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, इस वजह से सोते हैं लाइट्स जलाकर
मुंबई । क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी बातें करते हैं और अपने बारे में कई खुलासे भी करते हैं जो बहुत ही कम लोग जानते हैं. आज के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट हंसु से हुई. हंसु शो से 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गए. उनके बाद मनीषा शर्मा सीट पर बैठीं.
तीन सवालों के फटाफट जवाब देकर मनीषा हॉट सीट पर बैठीं. जहां उन्होंने बताया कि उनकी मां से कैसे उन्हें संघर्ष करके पाला है. इसके साथ ही उन्होंने बिग बी से ढेर सारी बातें की. उन्होंने बताया कि उन्हें अंधेरे और घर पर अकेले रहने में डर लगता है. मनीषा ने बताया कि वह हमेशा अपने परिवार पर डिपेंडेंट रही हैं हालांकि अब वह इंडिपेंटेंड हो गई हैं और खुद अपना ख्याल रखती हैं.
मनीषा की बात सुनने के बाद बिग बी से हंसते हुए कहा वह भी लाइट्स ऑन करके सोते हैं. उन्होंने कहा- मुझे भी अंधेरे से डर लगता है. मैं अभी भी लाइट ऑन करके सोता हूं. कोई कंबल या कुछ ले गया तो? इसके बाद वहां बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट हंसु से बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने हंसु को आम आदमी का प्रतिनिधित्व बताया था. हंसु के पिता के साथ बिग बी ने मस्ती भी की. उन्होंने उनके साथ अपनी फिल्म का एक डायलॉग भी बोला. हंसु ने कहा कि सर मेरे पिता आपके साथ एक डायलॉन बोलना चाहते हैं. उनके पिता कहते हैं – आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, पैसा है… तुम्हारे पास क्या है? इस पर बिग बी कहते हैं कि मेरे पास मां है.
आपको बता दें ये अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का डायलॉग है. इस फिल्म में उनके साथ शशि कपूर, निरुपमा रॉय और नीतू सिंह लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में दो भाईयों की कहानी दिखाई गई थी. जिसमें एक ईमानदार पुलिस वाला बनता है तो दूसरा क्रिमिनल बनता है.