
National
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मामले पर सुनवाई आज
नई दिल्ली । लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्वत: संज्ञान ले लिया है. चीफ जस्टिस एनवी रमणा की बेंच गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी. सीजेआई के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी. जिसमें सीजेआई एनवी रमणा के साथ ही जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं.
बता दें कि मंगलवार को भी लखीमपुर खीरी मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हुई घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि एफआईआर दर्ज़ कर मामले में शामिल ‘मंत्रियों को दंडित’ किया जाए.
दो वकीलों द्वारा दायर याचिका में यह भी मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए जिसमें सीबीआई को भी शामिल किया जाए.