
UP news
लखनऊ: ट्रॉमा सेंटर में कैशलेस होगी व्यवस्था, मरीजों को राहत देने के लिए की पहल
लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय भी कैशलेस व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहा है। पहले चरण में ट्रॉमा सेंटर में यह व्यवस्था पीजीआई की तर्ज पर लागू होगी।
इसमें तीमारदारों को काउंटर पर एक साथ भुगतान करना होगा। रुपये जमा करने के बाद उन्हें एक कार्ड दे दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें अलग-अलग काउंटर पर भुगतान नहीं करना होगा। एक साथ किए गए भुगतान से रुपये कटते रहेंगे।
केजीएमयू में अभी तक हर काउंटर पर कैश की व्यवस्था ही लागू है, जबकि दूसरे संस्थानों में कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे देखते हुए अब केजीएमयू ने भी कैशलेस व्यवस्था की ओर रुख किया है। सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर में कैशलेस इलाज की व्यवस्था लागू होगी। इससे तीमारदारों को रुपये लेकर नहीं चलना होगा और बार-बार भुगतान के झंझट से राहत मिलेगी।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि कैशलेस व्यवस्था लागू होने पर हर काउंटर पर भुगतान नहीं करना होगा। मरीज की आईडी पर एक ही बार में भुगतान हो जाएगा। इसके बाद इसी से पैसे कटते रहेंगे। इससे तीमारदारों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।