
UP news
मेरठ : खंड शिक्षा अधिकारी को बंद मिले दो स्कूल , इंचार्ज अध्यापकों को भेजा नोटिस
मेरठ । मवाना खंड शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार शनिवार को तहसील रोड स्थित प्राथमिक नंबर एक व अशोक विहार कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-9 के निरीक्षण को पहुंचे तो दोनों विद्यालयों पर लटके मिले। एबीएसए ने बताया कि दो स्कूलों के इंचार्ज अध्यापकों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया जा रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे अशोक कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-9 में पहुंचे तो विद्यालय के गेट पर ताला लटका मिला। इसके बाद उन्होंने तहसील रोड पर मैदान के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 पर निरीक्षण को पहुंचे तो वहां पर पर भी ताले लटके मिले।
एबीएसए ने बताया कि उक्त दोनों प्राथमिक विद्यालयों का मुआयना किया तो दोनों ही स्कूल बंद मिले। जिसमें प्राथमिक विद्यालय नंबर नौ के इंचार्ज अध्यापक नफीस अहमद बिना बताए स्कूल बंद कर लापता थे, जबकि नंबर एक के इंचार्ज अध्यापक सनाउल्ला खां छुट्टी पर थे, लेकिन इसकी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी। यदि बताकर जाते तो अन्य किसी अध्यापक की स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था की जाती। उन्होंने बताया कि दोनों ही इंचार्ज अध्यापकों को नोटिस दिया जा रहा है।