
Technology
मेरठ : आईटीआई के छात्र ने तैयार की सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक
मेरठ : पुराने वाहन को अक्सर लोग खराब होने पर कबाड़ में बेच देते हैं. लेकिन उसी कबाड़ का उपयोग कर साकेत आईटीआई के युवा छात्रों ने ऐसी बाइक तैयार की हैं.जोकि इलेक्ट्रिक के साथ-साथ सौर ऊर्जा से भी चलेगी. जी हां मेरठ साकेत आईटीआई मैकेनिकल ट्रेड के युवाओं ने कबाड़ से बाइक खरीदकर अपने शिक्षकों के साथ मिलकर एक ऐसी बाइक तैयार की है जो ना सिर्फ इलेक्ट्रिक से चलेगी बल्कि ऊर्जा के माध्यम से भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. जिससे एक ओर जहां बिजली और पेट्रोल का बचेगा. वही दूसरी ओर सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग होते हुए प्रदूषण रहित बाइक रहेगी.
मात्र 18000 हजार रूपये में तैयार हो गई बाइक
साकेत के नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्रि ने बताया कि इस बाइक को मात्र 18000 हजार रुपये में तैयार किया है. उन्होंने कहा कि जिसके बाद बैटरी और सौर ऊर्जा की प्लेट में लगाई गई है. ऐसे में अब यह बाइक चलने में भी काफी बेहतर है और किसी भी प्रकार की बाइक में आवाज नहीं आती.
दिन में धूप के माध्यम से दिन भर बैटरी स्टोरेज होते हुए फ्री में चलेगी. वहीं शाम के समय जब धूप नहीं होगी तो संबंधित बाइक चलाने वाले व्यक्ति 50 किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक के माध्यम से जा सकता है.छात्रों ने बताया कि इसका सफल परीक्षण हो चुका है. अन्य कंपनियों को भी इस तरह का मॉडल पेश किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में सौर ऊर्जा आधारित बाइक भी सड़कों पर चलती रहें.