
मिर्जापुर । चुनार थाना अंतर्गत चुनार घाट-वाराणसी मार्ग पर मझवां तराश गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क किनारे आम के पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे पर लटकता युवक का शव पाया गया। वहां से गुजर रहे खेतिहर मजदूर युवक को पेड़ से लटकता देख अवाक रह गए और इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी वीपी सिंह ने शव को नीचे उतरवाया। तमाम कोशिश के बावजूद मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर रखवाया गया। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया। उसने लोअर व शर्ट पहना था। घटना की चर्चा आसपास के इलाकों में होती रही।