
UP news
मिर्जापुर : ड्रोन कैमरे से होगी विंध्याचल नवरात्र मेले की निगहबानी, डेढ़ हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात
मिर्जापुर । शारदीय नवरात्र मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पूरे मेले की निगहबानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। इसके अलावा मंदिर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सीसी टीबी कैमरे लगाकर आने जाने वालों पर निगाह रखे जाएंगे। मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने एवं उनकी सुरक्षा करने के लिए 18 सीओ समेत कुल डेढ़ हजार पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे। तांकि मेले में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।
नवरात्र मेले में दशनार्थियों की संख्या अधिक होने की आशंका जताते हुए प्रशासन ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए जनपद के अलावा गैरजनपदों से करीब एक हजार फोर्स की मांग की गई है। मेले के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा होंगे। मेले के दौरान कुल 18 सीओ लगाए जाएंगे। इसमें पांच जनपद तथा 13 गैरजनपद के होंगे। इनके हाथों में मेले के दौरान सुरक्षा में लगे 30 निरीक्षकों, 230 उपनिरीक्षकोें, 200 महिला आरक्षी, एक हजार सिपाही की कमान होगी। जो लगातार अपनी टीमों पर निगाह रखते हुए उन्हें दिशा निर्देश जारी करने का काम करेंगे। मेले में किसी प्रकार की अराजकता न फैले इसके लिए वाराणसी से एटीएस को बुलाया गया है। जो चोर उचक्कों, बदमाशों आदि पर निगरानी कर उनको दबोचने का काम करेगी। घाटों पर गंगा स्नान के दौरान किसी प्रकार का हादसा न हाे इसको रोकने के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को लगाया जाएगा।
नवरात्र मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसमें किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी बिंदु पर ध्यान दिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे लगे रहेंगे। इसके अलावा एटीएस व एनडीआरएफ तक लगाया गया है।