Headlines
Loading...
'मुझे समन नहीं दिया गया, मेरे खिलाफ लगे आरोपों में कोई दम नहीं’, दिल्ली पहुंचने पर बोले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े '

'मुझे समन नहीं दिया गया, मेरे खिलाफ लगे आरोपों में कोई दम नहीं’, दिल्ली पहुंचने पर बोले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े '

मुंबई । आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drug Case) की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer wankhede, NCB) दिल्ली पहुंच गए हैं. उन पर आर्यन खान का मामला दबाने के लिए 25 करोड़ की डील वाले आरोपों पर पूछताछ होनी है. दिल्ली पहुंचने के बाद समीर वानखेड़े ने मीडिया से बात करते हुए यह साफ किया कि उन्हें समन नहीं दिया गया है. 25 करोड़ की डील वाले मामले का वे खंडन करते हैं और यह आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि उनसे जो भी सवाल किया जाएगा, वे उसका जवाब देंगे. लेकिन वे राजधानी एक अलग मकसद से आए हैं.

NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बतचीत में कहा, ” मुझे समन नहीं दिया गया है. मैं यहां एक अलग मकसद से आया हूं. मेरे खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं.”


एनसीबी मंगलवार से समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच शुरू करेगी. यह जांच एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह द्वारा की जाएगी. तीन अधिकारी समीर वानखेड़े से पूछताछ करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जांच पूरी होने तक उन्हें आर्यन खान केस की जिम्मेदारी से हटाया जा सकता है. हो सकता है कि एनसीबी यह जांच दिल्ली मुख्यालय में ही करे या फिर तीनों अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ मुंबई लौटें और यहां आकर जांच शुरू करें.

बता दें कि इस मामले में 9 गवाहों में से एक फरार गवाह किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर साइल ने यह दावा किया है कि उसने किरण गोसावी और सैम डिसूजा नाम के शख्स के बीच फोन पर बातचीत सुुनी थी. गोसावी कह रहा था 25 करोड़ का बम डाल दो. आखिर में 18 करोड़ में डील फाइनल कर लो. इनमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी. बाद में गोसावी और सैम नीली मर्सिडीज कार में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से मिले थे. उन तीनों में 15 मिनट तक बात हुई. लेकिन बाद में पूजा ने फोन उठाना बंद कर दिया था