Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर NDRF और पुलिस टीम अलर्ट

वाराणसी : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर NDRF और पुलिस टीम अलर्ट

वाराणसी. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को जनपद में लगातार पांचवे दिन भी गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार दोपहर बारह बजे जलस्तर 64.68 मीटर पहुंच चुका था. हालांकि अच्छी बात है कि वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अब भी तकरीबन साढ़े पांच मीटर नीचे है. वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है.

बताते चलें कि वाराणसी में खतरे का निशान 71.262 मीटर तो उच्चतम बाढ़ बिंदु 73.901 मीटर है. शुक्रवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है. हालांकि इसकी रफ्तार 1 सेमी प्रति घंटा है. वाराणसी में गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. बता दें कि वाराणसी में लगातार पांचवे दिन भी गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार दोपहर बारह बजे जलस्तर 64.68 मीटर पहुंच चुका था. लेकिन राहत की बात है कि जलस्तर अब भी खतरे के निशान से नीचे है.

इस बीच कानपुर में भी गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बैराज से लेकर जाजमऊ तक के सभी घाटों की सीढ़ियां पानी में समा चुकी हैं. यहां तक कि अटल घाट के 18 चेंजिंग रूम में भी पानी भर चुका है. सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार गंगा के जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं. कई गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. बैराज से लगभग 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जो अपने आप में अक्तूबर माह का अब तक का रिकॉर्ड है. बिठूर मार्ग पर ख्योरा कटरी के गांव भगवानदीनपुरवा, भोपालपुरवा, लक्ष्मणपुरवा और बनियापुर में पानी भरा हुआ है. इसी तरह कई गावों का शहर से संपर्क टूट गया है.