UP news
अब कानपुर से होगी दुनिया के बड़े शहरों में फ्लाइट कनेक्टिविटी, जानें डिटेल्स
कानपुर. कानपुर से इंडिगो एयरलाइंस मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइटों के जरिए विश्व के हर शहर को जोड़ा जाएगा. कानपुर से किसी भी शहर की कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी. देश में 71 स्थानों से इंडिगो की सेवाएं हैं. इंडिगो एयरलाइंस के मुख्य राजस्व अधिकारी संजय कुमार और यूपी, उत्तराखंड के वरिष्ठ प्रबंधक (विक्रय) दीपक खरे ने बताया कि इंडिगो एक नवंबर से कानपुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की सीधी फ्लाइटें शुरू करेगा.
संजय कुमार ने कैंट स्थित क्लब में पत्रकारवार्ता में बताया कि हवाई यात्रियों में 57 फीसदी भागीदारी इंडिगो की है. तीनों फ्लाइटों में बुकिंग शुरू हो चुकी है. बातचीत में आगे बताया कि अभी हर फ्लाइट में कानपुर से जाने-आने में सीटें खाली हैं. इंडिगो के विकास, मनीष पुरी के अलावा अवध टूर एवं ट्रैवल्स के प्रोपाइटर शारिक अल्वी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
इंडिगो के मुख्य राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि अगले साल मार्च के बाद दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर देंगे. बाकी फ्लाइटें नया टर्मिनल चालू होने पर शुरू की जाएंगी. आने वाले समय में कानपुर से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद की फ्लाइटें शुरू होंगी. साध ही दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट बंद नहीं होगी. सर्दी के समय में कभी कभार कोहरे के चलते फ्लाइटें लेट लतीफ या निरस्त होती रहती हैं. साथ ही फ्लाइटों का रेट बताया बेंगलुरु का भाड़ा 3999, हैदराबाद का 4999 तो मुंबई का 3699 रुपये प्रति व्यक्ति. यह किराया दीपावली के मौके पर प्रभावी नहीं होगा.
लखनऊ में कानपुर व अन्य जिलों का लोड:
दीपक खरे और संजय कुमार ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट शुरू करने से पहले सर्वे के माध्यम से पता चला कि लखनऊ के ऊपर कानपुर और आसपास के जिलों की 50 प्रतिशत भागीदारी है. इसलिए कानपुर में फ्लाइटों को भरपूर लोड मिलेगा लेकिन उसके पहले यात्रियों के मन में विश्वसनीयता बनानी होगी. यूपी में लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, आगरा, बरेली, वाराणसी के बाद कानपुर में सेवाएं शुरू हो रही हैं.
बेंगलुरु से कानपुर 13:45 समय पर
कानपुर से बेंगलुरु 16:05 समय पर
हैदराबाद से कानपुर 14:30 समय पर
कानपुर से हैदराबाद 16:35 समय पर
मुंबई से कानपुर 15:25 समय पर
मुंबई से कानपुर 17:45 समय पर