Headlines
Loading...
वाराणसी : प्रियंका गांधी की रैली के बाद PM मोदी की जल्द बड़ी रैली कराने की तैयारी में बीजेपी

वाराणसी : प्रियंका गांधी की रैली के बाद PM मोदी की जल्द बड़ी रैली कराने की तैयारी में बीजेपी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे। बीजेपी इसकी तैयारी में लग गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई वाराणसी में विशाल जनसभा को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के तारीख और समय देने का अनुरोध किया है।

यानी प्रधानमंत्री के काशी के लोगों को संबोधित करने से प्रियंका गांधी की यात्रा से जो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लेकर चर्चा शुरू हुई है उस चर्चा पर विराम लग जाएगा और बीजेपी अपनी मजबूती के दावे को स्थापित कर पाएगी। सूत्रों के मुताबिक 25 अक्टूबर या इसके आस पास इस बड़ी रैली का आयोजन होगा। 

माना जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 10 अक्टूबर की वाराणसी की बड़ी सभा को देखते हुए पार्टी ने ये तय किया है कि प्रधानमंत्री खुद वहां रैली करके जो बड़ी भीड़ के आने से कांग्रेस पार्टी उत्साह में हैं उसको तोड़ा जाएगा। 

बीजेपी के नेता ये भी कहते हैं कि प्रधानमंत्री के लोकप्रियता का कोई भी बराबरी नहीं कर सकता, लेकिन चुनावी माहौल में किसी के सभा के बारे मेन चर्चा होना राजनीतिक रूप से फायदे का सौदा नहीं होता है ।

बीजेपी के उत्तर प्रदेश के चुनाव कार्य के नेता ये भी कहते हैं कि अगर कांग्रेस यूपी में बेहतर करती है तो वोट बंट जाएंगे। इसका फायदा बीजेपी को ही मिलेगा, लेकिन चुनावी रणनीति में बीजेपी कभी भी विपक्ष को माहौल बनाने का मौका नहीं देना चाहती है ।