Headlines
Loading...
प्रयागराजः माघ मेले को लेकर मंडलायुक्त ने दिए अहम निर्देश, श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं

प्रयागराजः माघ मेले को लेकर मंडलायुक्त ने दिए अहम निर्देश, श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं

प्रयागराजः माघ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में मंडलायुक्त ने सभी विभागो को जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. सभी काम गुणवत्ता पूर्वक समय पर विभागों द्वारा किए जाएं. मंडलायुक्त ने संगम पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए खानपान के लिए फूड स्टॉल और आरती के लिए मूवेबल स्टेट की व्यवस्था के निर्देश दिए. साथ ही, नौकायन के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था की गई.साथ हीं अक्षय वट मार्ग पर टाइल्स लगाने के लिए डीपीआर प्रस्तुत करने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया.

मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बारहवीं बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जनमिलन केन्द्र के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गयी. मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र में आने जाने वाली यात्रीयों की सुविधा हेतु सूचना के लिए साइनेज प्लान व्यस्थित ढंग से बनाये जाने के लिए कहा है.

माघ मेल के आयोजनके लिए कोविड-19 के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. अक्षयवट मार्ग पर आवाजाही को आसान बनाने के लिए टाइल्स लगाये जाने के लिए डीपीआर बनाकर पेश करने को कहा गया है. संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नावों का समय समय पर संचालन के लिए कहा गया है. इस सुविधा के तहत नाव की ऑनलाइन बुकिंग, टोकन सिस्टम, रेट ते करने सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान बनाकर पेश करने का निर्देश दिया गया है.

 

मंडलायुक्त ने संगम पर होने वाले आरती स्टेज बनाने के लिए मण्डलायुक्त ने टीम बनाकर परीक्षण करते हुए मूवेवूल आरती स्टेज की डिजाईन कर पेश करने को कहा गया है. साथ ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट बनाने का भी निर्देश दिया गया है. वेबसाइट बनाने के लिए एनआईसी से संपर्क बनाने को भी कहा गया है. दिसंबर महीने तक वेबसाइट बनाने को कहा गया है.

संगम क्षेत्र में आने वाले तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर एम्यूजमेंट जोन, फूडस्टाल एवं अन्य खान-पान की व्यवस्था के लिए 15 दिन में कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है. माघ मेला 2021-22 के लिए सलाहकार समिति के गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई और संगम क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.