Headlines
Loading...
रायबरेली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची सलोन, कार्यकर्ताओं से मिल उनकी समस्याएं सुनीं

रायबरेली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची सलोन, कार्यकर्ताओं से मिल उनकी समस्याएं सुनीं

रायबरेली : केंद्र सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी बुधवार को रायबरेली की सलोन विधानसभा के ममुनी गांव पहुंची जहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां मौजूद ग्रामीणों से केंद्रीय मंत्री ने संवाद किया.

बताते चलें कि केंद्र सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से सांसद है. आज वो अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन के ममुनि व धरई गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित सखा सहायक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ से जिले के सलोन तहसील क्षेत्र के ममुनि गांव पहुंची.यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री वहां जमा हुए ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए उनके बीच पहुंची और उनसे संवाद करने लगीं.