
Astrology
दिवाली से पहले गणपति की कृपा पाने के लिए बुधवार की पूजा में करें ये उपाय
धर्म । गणपति की आराधना अत्यंत कल्याणकारी है. ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने पर जीवन से जुड़े सभी दु:ख और बाधाएं दूर होती हैं. गणपति को प्रसन्न करके अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए वैसे तो आप उनकी कभी भी पूजा कर सकते हैं लेकिन दीपावली के दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व है. दीपावली पर गणपति की पूजा करने पर न सिर्फ गजानन बल्कि माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
गणपति को समर्पित दिन बुधवार के दिन भी श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी साधना-आराधना करने पर शीघ्र ही सारे काम पूरे होते हैं. बुधवार के दिन गणपति की पूजा करने पर कॅरिअर-कारोबार में चहुमुंखी प्रगति होती है और व्यापार में खूब लाभ होता है. गणपति के आशीर्वाद से न सिर्फ आर्थिक उन्नति होती है, बल्कि धन का सदुपयोग भी होता है.
जीवन से जुड़े सभी दु:खों को दूर करने के लिए गणपति की पूजा में दूर्वा विशेष रूप से चढ़ाएं. मान्यता है कि गणपति की पूजा में दूर्वा का प्रयोग करने पर वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मनोकामना पूरा करने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
बुधवार के दिन जब आप भगवान गणेश की पूजा करें तो प्रसाद में उनकी पसंदीदा मिष्ठान यानि मोदक चढ़ाना न भूलें. गणपति को अत्यंत प्रिय मोदक चढ़ाने पर वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.
भगवान शिव और शनिदेव की पूजा में विशेष रूप से चढ़ाई जाने वाली शमी की पत्तियों का प्रयोग गणपति की पूजा में भी होता है. मान्यता है कि गणपति की पूजा में शमी चढ़ानें से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है.