Headlines
Loading...
UP : 1990 को BJP की सरकार होती तो रामभक्तों पर गोली चलाने की नहीं करता कोई हिम्मत: सीएम योगी

UP : 1990 को BJP की सरकार होती तो रामभक्तों पर गोली चलाने की नहीं करता कोई हिम्मत: सीएम योगी

लखनऊ । अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बूथ मैनेजमेंट के साथ सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा बूथों और सम्मेलनों के लिए युवा, व्यापारी और किसानों को साधने में जुट गई है। लखनऊ में आयोजित सामाजिक सम्मेलन सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोगों के लिए उनका खानदान ही परिवार है। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा, सारे पद एक ही परिवार में थे। सीएम योगी ने सपा के साथ बसपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी संबोधित किया।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को हलवाई समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार की खूबियां गिनाईं। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही थी तो भारत में भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं ने मिलकर लोगों को सहायता पहुंचाई। उन्होंने कहा कि यूपी में लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। व्यापारियों का अभिनंदन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अब बाजारों ने फिर से गति पकड़ ली है।

सीएम योगी ने व्यापारियों से कहा कि समाज में शांति-सौहार्द्र की कीमत आप से ज्यादा कोई दूसरा नहीं समझ सकता। व्यापारियों की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत का व्यापारी समाज लक्ष्मी-गणेश की पूजा करता है। आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी आएगी। सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश के सभी 135 करोड़ लोग उनका परिवार हैं। हमारे लिए यूपी के 25 करोड़ लोग परिवार हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले महामारी नहीं थी। अगर यही महामारी कांग्रेस के दौर में आती तो भाई-बहन इटली भाग जाते। 

सीएम योगी ने विपक्षी सरकारों पर हमला बोला। सपा-बसपा की सरकारों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि याद करिए 2017 से पहले यूपी में क्या होता था। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दो नवंबर 1990 को भाजपा की सरकार होती तो रामभक्तों पर कोई गोली चलाने की हिम्मत नहीं करता। उस समय रामद्रोही थी, जिन्होंने बर्बर गोलीकांड करवाया। उन्होंने आगे कहा कि जो राम के नहीं हो सकते, वो हमारे भी किसी काम के नहीं हो सकते। सीएम योगी ने कहा कि हम सबको इस बारे में समझ लेना चाहिए कि शांति और सौहार्द्र के दुश्मन कौन हैं। उन्होंने यूपी सरकार के साढ़े साल के काम का जिक्र करते हुए कहा कि अब प्रदेश में माफिया खुलेआम नहीं घूमता है। अब व्यापारी की संपत्ति पर जबरिया कब्जा नहीं होता। साढ़े चार साल पहले प्रदेश में गुंडा टैक्स वसूला जाता था। व्यापारियों की जमीनों को हथिया जाता था। कमाई के मौसम में कर्फ्यू लग जाता था, जिस वजह से व्यापारी समाज उसकी चपेट में आ जाता