Headlines
Loading...
UP : 20 अक्तूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी जानकारी

UP : 20 अक्तूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी जानकारी

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सर्किट हाउस में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सीएम योगी में 12 अक्तूबर को कुशीनगर भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी। श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ ही प्रतिनिधि मंडल भी आएगा।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी जुटा है। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार दोपहर बाद डीएम एस. राजलिंगम नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचे। यहां बिल्डिंग के आरक्षित कक्ष में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (उत्तरी क्षेत्र) के रिजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डीके कामरा, एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर अनिल द्विवेदी के साथ तैयारी को लेकर बातचीत की।

बातचीत में जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी की बीच प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर अंतिम निर्णय लेने का कार्य पूरा हुआ। बातचीत के बाद डीएम, एयरपोर्ट अथॉरिटी के उच्चाधिकारियों के साथ टर्मिनल बिल्डिंग के सामने खाली पड़े स्थल पर श्रीलंकाई 25 डेलीगेट्स व 100 बौद्ध भिक्षुओं के स्वागत की तैयारी के लिए कहा। तैयारी में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए प्रशासन व अथॉरिटी जुटा है।