UP news
यूपी: गोरखपुर में क्राइम ब्रांच का सिपाही बता मांगा लिफ्ट, नशीला पदार्थ पिलाकर कार व रकम ले भागे जहरखुरान।
गोरखपुर। नशीला पदार्थ पिलाकर कार व 15 हजार रुपये लूटने के मामले में कैंट पुलिस ने अज्ञात जहरखुरानों के खिलाफ केस दर्ज किया।पीडि़त ने डीआइजी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित के अनुसार नौ सितंबर 2021 को खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बताकर जहरखुरान ने कुशीनगर जाने के लिए लिफ्ट मांगा था। धर्मशाला के पास अपने एक साथी को बैठाया। कुशीनगर में चालक को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद कार व रुपये लेकर फरार हो गए।
वहीं गीडा के हरैया निवासी सैफुद्दीन खान ने डीआइजी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नौ सितंबर को उनकी कार गांव के मनव्वर अली मांग कर ले गए थे। वह उसी दिन दोपहर गोरखपुर रेलवे स्टेशन होते हुए कुशीनगर के पडरौना जा रहे थे। स्टेशन के पास मिले युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताया और कुशीनगर चलने के लिए लिफ्ट मांगा।धर्मशाला पुलिस चौकी के पास गाड़ी रोककर अपने एक साथी भी कार में बैठा लिया।रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर उसने तेल भरवाया और कुशीनगर जिले के सुकरौली बाजार में एक ढाबा पर रुककर भोजन किया।
बता दें कि हेतिमपुर के पास उसने चालक को कोलड्रिंक पिलाया। जिसके कुछ देर बाद मनव्वर अली अचेत हो गए।अगले दिन सुबह सात बजे होश आया तो वह कुशीनगर में मंदिर के सामने एक चाय की दुकान के पास पड़े थे। कार के साथ ही जेब में रखे 15 हजार रुपये व उनका मोबाइल फोन गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी। कस्या थानेदार व कुशीनगर चौकी पुलिस को सूचना दी।
वहीं कुशीनगर पुलिस मामले को गोरखपुर का बताते हुए यहां भेज दिया।जिसके बाद वह कैंट थाने व रेलवे स्टेशन चौकी की पुलिस के पास गए। यहां की पुलिस ने भी पहले जांच की फिर बाद में घटनास्थल कुशीनगर का बताकर वहां जाने को कहा।डीआइजी के आदेश पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जहरखुरानी व चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।