
UP news
UP : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा, प्रदेश के हर व्यक्ति की आमदनी हो गई दो गुनी
लखनऊ । डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी की जनता ने लंबे समय बाद ऐसी दमदार सरकार देखी है, जिसने जो कहा उससे अधिक काम करके दिखाया। इसी का नतीजा हैं कि प्रदेश में 44 योजनाओं के क्रियान्वयन में देश में पहले स्थान पर है। विकास के चलते ही प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति की आय दो गुनी हो गई है। 11 लाख करोड़ की अर्थव्यस्था आज 22 करोड़ की हो गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और साजिश कर हिंसा फैला रहे हैं।
अपराध और अपराधियों की शरण स्थली कहे जाने वाले यूपी में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराधी यूपी छोड़कर भाग चुके हैं। डिप्टी सीएम ने कहाकि सरकार के शानदार काम से विरोधियों के हौसले पस्त हैं। प्रदेश में तकनीक के प्रयोग से नकलविहीन परीक्षा संचालित करने का अनूठा माडल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे सूबे में बनने जा रहा है, इससे करीब बीस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यालय में मीडिया से वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इससे पहले उन्होंने निरीक्षण भवन में अफसरों के साथ बैठक की है।