Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली के पीडीडीयू नगर में तकनीकी खराबी से आधे घंटे गुल रही रेलवे स्टेशन ओर कॉलोनी की बिजली।

यूपी: चंदौली के पीडीडीयू नगर में तकनीकी खराबी से आधे घंटे गुल रही रेलवे स्टेशन ओर कॉलोनी की बिजली।


पीडीडीयू नगर। हावड़ा दिल्ली रूट पर अति व्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात साढ़े सात बजे अचानक बिजली गुल हो गई। रेलवे स्टेशन के साथ यूरोपियन कॉलोनी, स्टेशन कॉलोनी में भी बिजली गुल रही। इससे यात्रियों के साथ रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे लोगों को दिक्कत हुई।

वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन को ए प्लस श्रेणी स्टेशन का दर्जा मिलने के साथ आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। दावा किया जाता है कि यहां यात्री सुविधाएं बेहतर हैं। बावजूद इसके अक्सर ही कोई न कोई गड़बड़ी हो जाती है। बुधवार की शाम साढ़े सात बजे अचानक बिजली गुल होने से जीआरपी, आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक, उप स्टेशन अधीक्षक, टीआरडी, टीआरएस, कैरेज कार्यालयों के साथ सभी प्लेटफार्म के वेटिंग रूम, यात्री हाल, सर्कुलेटिंग एरिया में अंधेरा छा गया। 

बता दे कि हालांकि कई स्थानों पर इमरजेंसी लाइट जल रही थी लेकिन अन्य स्थानों पर अंधेरा हो गया। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। वहीं यूरोपियन कॉलोनी, स्टेशन कॉलोनी में भी बिजली न रहने से अधिकारी भी परेशान हो गए। तकनीकी खराबी दूर होने पर आठ बजे बिजली आई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसको लेकर चर्चा रही।