Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में पीएम की सभा के लिए तैयार होने लगा मैदान।

यूपी: वाराणसी में पीएम की सभा के लिए तैयार होने लगा मैदान।


वाराणसी। राजातालाब के पास रिंग रोड से सटे मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा के लिए रविवार को धान के फसलों को काटने के बाद अब मैदान का समतलीकरण शुरू कर दिया गया है। जेसीबी व पोकलेन मशीन की जरिये गड्ढों को पाटा जा रहा है।

वहीं दोपहर बाद से एनएचएआई की ओर से बनने वाले टेंट के लिए सामान भी आने लगे हैं। रिंगरोड से सटे सभास्थल पर आसपास के लोग उत्सुकतावश पहुंच रहे हैं। राजातालाब एसडीएम, सीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का भी दिनभर भ्रमण होता रहा है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री की सभा में दो लाख लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। यहां लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री 5234 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात देंगे। पूरे मैदान को बनाने के लिए 104 किसानों से 50 बीघा खेत लिया गया है।