Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति गया जेल, पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहनकर की हत्या।

यूपी: लखनऊ में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति गया जेल, पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहनकर की हत्या।


लखनऊ। काकोरी के मलहा गांव में गुरुवार रात हुई प्रिया की हत्या के मामले में उसके हत्यारोपित पति अनिल द्विवेदी ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। वहीं, प्रिया की बहन कोमल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने अनिल को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक अनिल रात में स्कूटी से मलहा गांव स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था। यहां अनिल ने दरवाजे पर दस्तक दी। पत्नी प्रिया ने जैसे ही दरवाजा खोला अनिल ने बांके से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचीं सास अनुसुइया ने जब अनिल को रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उन पर भी प्रहार कर दिया।

वहीं हमले में घायल सास का शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े और भाग रहे आरोपित को दबोच कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। वहीं, हमले में प्रिया की मौत हो गई थी, जबकि सास अनुसुइया गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। अनुसुइया का उपचार ट्रामा में चल रहा है। उधर, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद प्रिया का शव गांव ले जाया गया। 

वहीं इंस्पेक्टर काकोरी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनिल मूल रूप से हरदोई के कशरोल का रहने वाला है। आरोपित ससुराल की संपत्ति में हिस्सा चाहता था, जिसका ससुराल वाले विरोध करते थे। आरोपित शराब का लती था और ससुराल वालों से रुपये भी मांगता था। इतना ही नहीं वह करवाचौथ पर भी ससुराल पहुंचा था और अपने ब'चों को लेकर चला गया था। बता दें कि  आरोपित ने बताया कि उसने हत्या से आधे घंटे पहले बाजार से 250 रुपये में बांका खरीदा था। इसके बाद उसने बांके में धार करवाई थी।