Headlines
Loading...
यूपी: मुरादाबाद में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर शाखा का चुनाव कराने के ल‍िए श‍िक्षकों ने उठाई आवाज।

यूपी: मुरादाबाद में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर शाखा का चुनाव कराने के ल‍िए श‍िक्षकों ने उठाई आवाज।


मुरादाबाद। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की महानगर शाखा का चुनाव कराने जाने की मांग शिक्षकों ने की है। शिक्षकों का का कहना है कि महानगर अध्यक्ष पद का कार्यकाल 18 मई 2021 को पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक चुनाव नहीं कराया गया है। वहीं गौरव सक्सेना ने कहा कि चुनाव न होने से शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में दिक्कतें आ रहीं हैं। चुनाव कराने की मांग वर्तमान महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक से की गई है। इस संबंध में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा को भी अवगत कराया गया है। 

वहीं दूसरी ओर मानव संपदा पोर्टल पर महानगर इकाई के सभी शिक्षकों का पोर्टल पर अर्जित अवकाश दर्ज नहीं है। जिससे शिक्षकों इस अवकाश का लाभ नहीं मिल रहा है। अर्जित अवकाश दर्ज न होने से शिक्षकों में रोष है। पिंकी भाटिया, आशा बडोला, फरहत जहां आफरीदी, मीनाक्षी, प्रज्ञा गुप्ता, मुहम्मद कौसर अशरफ, व्योम गुप्ता, अशोक कुमार श्रोत्रिय, चंचल सक्सेना, उवैदउर्रहमान, एजाजउलहक समेत अन्य शिक्षक ने चुनाव कराने व पोर्टल पर अर्जित अवकाश अपलोड कराने की मांग की है।

वहीं असमोली विधायक पिंकी यादव ने अपना कैंप कार्यालय असमोली में बना लिया। कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पूर्व मंत्री विजेंद्रपाल सिंह यादव ने फीता काटकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद सपा विधायक पिंकी यादव ने कहा कि जनता अब सपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। क्योंकि वर्तमान सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई से जनता पूरी तरह से त्रस्त है। 

बता दें कि उन्होंने कहा कि जनता जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में सभी विधानसभा में जाकर जन जागरण करने का काम किया जा रहा है। इससे समाजवादी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि जनता कि नजर प्रदेश बचाने पर है। कार्यक्रम की अध्यक्ष असरार अहमद और संचालन ताहिर उल्ला खां ने किया।