Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में प्राविधिक शिक्षा परिषद की लापरवाही, रिजल्ट घोषित होने के एक माह बाद भी नहीं मिली मार्कशीट।

यूपी: लखनऊ में प्राविधिक शिक्षा परिषद की लापरवाही, रिजल्ट घोषित होने के एक माह बाद भी नहीं मिली मार्कशीट।


लखनऊ। आनलाइन परीक्षा और फिर समय के अंदर परिणाम घोषित कर अपनी पीठ थपथपा रहा प्राविधिक शिक्षा परिषद की तेजी अब दिखने लगी है। परिणाम घोषित हुए एक महीने के अधिक समय हो गया, लेकिन अभी तक अंक तालिका नहीं मिल सकी है। सूबे में पालीटेक्निक संस्थानों के लाखों विद्यार्थी अंकतालिका की बाट जोह रहे हैं। उन्हें दीपावली के पहले तक अंकतालिका मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, जबकि परीक्षा परिणाम सितंबर के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया गया था।

वहीं कोरोना महामारी के कारण सूबे की पालीटेक्निक संस्थाओं की परीक्षाएं काफी विलंब से हुईं। शासन के निर्देश पर सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं आनलाइन आयोजित की गई थीं। हालांकि, आनलाइन परीक्षा होने की वजह से ही प्राविधिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम एक हफ्ते के अंदर ही जारी कर दिया था। अंतिम सेमेस्टर का तो एक दिन में परिणाम घोषित कर दिया था। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 सितंबर को हुई थीं और इसका परिणाम परिषद ने 24 घंटे के अंदर ही जारी कर दिया गया था। ऐसा कर परिषद ने खूब वाह वाही लूटी थी। 

बता दें कि अंकतालिका देने में फिसड्डी साबित हो रहा है परिषदः परीक्षा परिणाम 24 घंटे में जारी का प्रशंसा पाने वाला परिषद अंकतालिका देने में फिसड्डी साबित हो रहा है,क्योंकि परीक्षा परिणाम जारी होने के बावजूद अभी तक विद्यार्थियों की अंकतालिका नहीं बनी है। परिषद के अनुसार अभी अंकतालिका छपने गई है। लिहाजा दीपावली के बाद करीब 15 नवंबर तक अंकतालिका विद्यार्थियों को मिल सकती है। हालांकि अंकतालिका नहीं मिलने से विद्यार्थी भी खासा परेशान है। खासतौर पर अंतिम वर्ष के विद्यार्थी, क्योंकि उन्हें नौकरी के लिए आवेदन करने में दिक्कत आ रही है।

वहीं स्टेशनी की कमी की वजह से अंकतालिका में छपने में देरी हुई है। अंकतालिका के लिए कागज मांगने के लिए प्रक्रिया में समय लग गया है। हालांकि अब अंकतालिका छपने के लिए भेज दी गई है। दीपवली के अवकाश के बाद विद्यार्थियों को अंकतालिका बांटने का प्रयास किया जाएगा। -सुनील सोनकर, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद