
UP news
यूपी: वाराणसी में गांधीगीरी से बिजली के बकायेदारों को भेंट किए गुलाब का फूल।
वाराणसी। बकाया बिल जमा कराने के लिए बिजली विभाग के अफसरों ने सोमवार से गांधीगीरी शुरू की। मुख्य अभियंता देवेन्द्र सिंह समेत कई अफसर बकायेदारों के घर पहुंचे। उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया। इसका असर भी दिखा। 15 से अधिक बकायेदारों ने बिल जमा कर दिया।
वहीं अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने शिवपुर और तरना बाजार में बकायेदारों को गुलाब का फूल देकर उनसे बिल जमा करने की अपील की। नगरीय विद्युत वितरण खंड-पंचम के शिवपुर में लगभग दो घंटे तक चले अभियान में अधिकारियों ने पचास से अधिक घरों में फूल के साथ दस्तक दी। उपभोक्ताओं को फूल देकर बिल जमा करने का आग्रह किया। अधीक्षण अभियंता ने मौके पर ही दस गलत बिल सुधारने का निर्देश दिया। कई उपभोक्ताओं ने बिल न मिलने की शिकायत की। इसपर उन्होंने बिलिंग कंपनी के अधिकारियों को तत्काल बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं गांधीगीरी के माध्यम से बिल जमा कराने के लिए मंगलवार से सभी वितरण खंडों के एक्सईएन घर घर दस्तक देंगे। वे मौके पर बिल जमा भी कराएंगे। उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद भी दी जाएगी।
वहीं देवेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता ने बताया कि गांधीगीरी की शुरुआत हो गई है। इसका असर दिख रहा है। इसे वृहद रूप दिया जाएगा।