Headlines
Loading...
यूपी: सिरसा में दामाद का फोन आया अपनी बेटी को ले जाओ नहीं तो मार देंगे, घर पहुंचे तो सामने पड़ी थी लाश।

यूपी: सिरसा में दामाद का फोन आया अपनी बेटी को ले जाओ नहीं तो मार देंगे, घर पहुंचे तो सामने पड़ी थी लाश।


सिरसा। कालांवाली थाना पुलिस ने विवाहिता की मौत मामले में उसके ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर मृतका के स्वजनों ने कालांवाली थाने के आगे धरना दिया था। बाद में देर शाम पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में बठिंडा की तहसील तलवंडी साबो के गांव पक्का कलां निवासी मेजर सिंह ने बताया कि उसकी छोटी लड़की की शादी सितंबर 2012 में कालांवाली की जंगीर सिंह कालोनी निवासी जगसीर सिंह के साथ हुई थी। उसकी लड़की के एक सात वर्षीय बेटा है।

वहीं बेटी की शादी में उसने अपनी हेसियत से दहेज दिया था परंतु उसके ससुरालजन खुश नहीं थे। 2013 में उसकी बेटी वीरपाल कौर के पति जगसीर सिंह व सास सुरेंद्र कौर ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की। उसकी ननद गोलो व ननदोई दर्शन सिंह निवासी माकेवाला पंजाब भी उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे। इस मामले में कई बार पंचायतें हुई बाद में उन्होंने लड़की को ससुराल भेज दिया परंतु उसके बावजूद उसकी लड़की को दहेज के लिए तंग किया जाता था।

बता दें कि बीती सुबह उसके बेटे केवल सिंह के पास दामाद जगसीर सिंह का फोन आया कि अपनी लड़की को ले जाओं नहीं तो मार देंगे। उसके बाद 11 बजे उसके बेटे पास फोन आया और कहा कि वीरपाल कौर की मौत हो गई। मेजर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह उसका बेटा केवल, भाई बलदेव, भतीजा बूटा सिंह, भांजा संदीप कार लेकर कालांवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी बेटी की लाश पड़ी हुई थी।

वहीं उसकी लड़की के ससुराल का कोई सदस्य नहीं था। उसने आरोप लगाया कि उसकी लड़की को उसका पति जगसीर सिह, सास सुरेन्द्र कौर, ननद गोलो, नन्दोई दर्शन सिह दहेज के लिये तंग व परेशान करते थे और ताने देते थे। इन्ही से तंग परेशान होकर उसकी बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उपनिरीक्षक भूप सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।