
UP news
यूपी: प्रदेश में कोहरे से थमेगी ट्रेनों की रफ्तार, एक दिसंबर से प्रभावित रहेगा परिचालन।
वाराणसी। सर्द मौसम में घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक दिसंबर से कुछ गाड़ियों के निरस्तीकरण का निर्णय लिया है। वहीं, कुछ के आंशिक निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे। वहीं वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया प्रभावित गाड़ियों में शामिल अप छपरा- लखनऊ स्पेशल चार दिसंबर से तीन मार्च 2022 तक अस्थाई रूप से निरस्त रहेगी। डाउन लखनऊ- छपरा स्पेशल को एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त रखा जाएगा। वहीं अप और डाउन छपरा- वाराणसी सिटी स्पेशल एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद रहेगी। डाउन और अप बनारस- मुजफ्फरपुर स्पेशल को एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त किया गया है।
इसके अलावा कुछ गाड़ियों की आवृत्ति में कटौती की गई है। इसमें शामिल अप बनारस-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर 2021, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी। डाउन नई दिल्ली-बनारस विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसंबर 2021, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
अप छपरा-दुर्ग स्पेशल छपरा से 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर 2021, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
वहीं डाउन दुर्ग-छपरा स्पेशल दुर्ग से 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर 2021, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को नहीं चलेगी। लखनऊ-वाराणसी कृषक स्पेशल को आंशिक रूप से रद किया जा रहा है। लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। जबकि वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य नहीं चलेगी।