Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली के नौगढ़ में सरकारी स्कूलों में उपस्थिति पंजीका में हस्ताक्षर कर गायब मिले अध्यापक

यूपी: चंदौली के नौगढ़ में सरकारी स्कूलों में उपस्थिति पंजीका में हस्ताक्षर कर गायब मिले अध्यापक


नौगढ़। विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में आये दिन मिल रही शिकायतों पर बुधवार को एसडीएम नौगढ़ अतुल गुप्ता ने ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वृंदावन का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब मिले। वहीं शिक्षामित्र भी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। शिक्षक डायरी अपूर्ण होने पर हेड मास्टर को फटकारा। इसके अलावा उपस्थित छात्रों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछने पर सही उत्तर नहीं मिला। जिस पर उन्होंने चिंता जाहिर की।

वहीं बुधवार को नौगढ़ एसडीएम अतुल गुप्ता औचक निरीक्षण के लिए ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वृंदावन पहुंचे। इस दौरान महिला शिक्षामित्र सुशीला छुट्टी पर थी जबकि प्रधानाध्यापक विद्यालय में हाजिर मिले। इसे एसडीएम ने शिक्षकों व कर्मचारियों से जुड़ी उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान सहायक अध्यापक नवीन सिंह उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के बावजूद गायब मिले। 

वहीं शिक्षामित्र सत्यनारायण यादव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। विद्यालय में कक्षा एक में 20 के सापेक्ष आठ, कक्षा दो में 19 के सापेक्ष चार, तीन में 25 के सापेक्ष नौ, कक्षा चार में 22 के सापेक्ष आठ और कक्षा पांच में 23 के सापेक्ष नौ छात्र उपस्थित मिले। एसडीएम ने बच्चों से उनके विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए लेकिन छात्र उसका उत्तर नहीं दे पाये। 

इसके बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन का भी स्वाद चखा। रसोइयों ने बताया कि गैस सिलिंडर के अभाव में 25 दिन से लकड़ी जलाकर पकाया जा रहा है। एसडीएम अतुल गुप्ता ने बताया कि देरी विद्यालय आने वाले और बिना अवकाश स्वीकृत कराए ड्यूटी से गायब रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।