Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में आरएसएस की शाखा पर फेंका गया सुतली बम, छर्रा लगने से कई स्वयंसेवक हुआ घायल।

यूपी: वाराणसी में आरएसएस की शाखा पर फेंका गया सुतली बम, छर्रा लगने से कई स्वयंसेवक हुआ घायल।


वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के मताकुंड इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा पर गुरुवार की सुबह किसी ने सुतली बम फेंक दिया, जिसे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस से छानबीन की। सिगरा थाना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गुरुवार की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने शाखा पर सुतली बम फेंका। 

वही संयोग से पहला-दूसरा बम नहीं फटा, लेकिन तीसरा बम फेंका तो वो फट गया। जिससे मौके पर मौजूद कुछ शाखा के स्वयंसेवकों को बम का छर्रा लग गया, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने कहा कि शाखा के सभी स्वयंसेवक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, घटना के बाद पुलिस अराजक तत्वों को तलाश रही है।