Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नकली लोगो बनाकर ज्वेलरी बेचने वाले दो ठग हुए गिरफ्तार।

यूपी: वाराणसी में नकली लोगो बनाकर ज्वेलरी बेचने वाले दो ठग हुए गिरफ्तार।


वाराणसी। नकली लोगो बनाकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले चौखंभा निवासी दो भाइयों को चेतगंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ रमापुर निवासी सतीश कुमार सिंह ने चेतगंज थाने में केस दर्ज करवाया थ।

वहीं आरोप है कि सोनू और साजन रस्तोगी पुत्र काशी नाथ रस्तोगी निवासी चौखम्भा सतीश कुमार सिंह के फर्म का नकली लोगो बनाकर मोती और आर्टिफिशियल गहनों का व्यापार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने दोनों भाइयों के नाटी इमली दुकान की तलाशी ली तो मौके से छह पैकेट बनावटी मोती मिले। 

वहीं पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम लोग संदीप सेठ नामक व्यक्ति के साथ मिलकर फर्जी हॉल मार्क व रैपर ऑसपीसीएस कंपनी आदि का बनाकर पैकिंग में बना व चिपकाकर उसमें नकली मोती की माला डालकर बेचते हैं।