Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के राजकीय महिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल एमसीएच विंग में बहुत कम हुए मरीज, नहीं शुरू हुईं सभी सुविधाएं। .

यूपी: वाराणसी के राजकीय महिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल एमसीएच विंग में बहुत कम हुए मरीज, नहीं शुरू हुईं सभी सुविधाएं। .


वाराणसी। कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल व पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल के एमसीएच विंग में बहुत कम ही मरीज आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है। कबीरचौरा स्थित एमसीएच विंग में तो जब मरीज या तीमारदार जाते हैं तो गेट पर ही गार्ड रोककर पूछताछ करने लगते हैं। 

वहीं इसके कारण कई मरीज तो वापस ही चलते जाते हैं। वहीं यहां अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक भी इसमें असमर्थ देखी जा रही है। अगर किसी को मिलना हो सबसे पहले उनको चिकित्सा अधीक्षक के प्रबंधक से स्वीकृति लेने की बात की जाती है। वहीं यूपी सरकार की ओर से गरीब मरीजों को भी आधुनिक व हाइटेक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए हेरिटेज मेडिकल कालेज को एमसीएच विंग के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार कालेज प्रबंधक को लाखों रुपये मुहैया करा रही है ताकि मरीजों को हर सुविधा व विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवा मिल सके। 

बता दें कि इस विंग की शुरुआत शारदीय नवरात्रि के दौरान ही गई थी। बावजूद इसके यहां पर सभी सुविधाएं शुरू नहीं हो पाई है। इसके कारण मरीजों को नाकाफी सुविधाएं मिल रही है। विंग प्रशासन को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं डीडीयू के एमसीएच विंग में अभी तक मात्र एक ही डिलिवरी कराई गई है, जबकि कई चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की भारी-भरकम टीम मौजूद है। यहां पर भी कुछ ही सुविधाएं शुरू हो पाई है। सीएमएस डा. आरके सिंह ने बताया कि सिजेरियन की व्यवस्था शुरू होने में अभी लंबा समय लगेगा। वैसे ओपीडी की सेवा चल रही है।