Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुईं मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम। .

यूपी: चंदौली में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुईं मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम। .


चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सराय छोटू गांव के समीप रविवार को ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मुकर पर काफी संख्या में लोग जुट गए। आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

वहीं भोगवार गांव निवासी संजय (30) अपने पुत्र अजय को बाइक से लेकर किसी कार्य से कैली गांव गए थे। लौटते समय सराय छोटू गांव के समीप सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ाकर पिता-पुत्र खेत के पानी में तैर रही मछलियों को देखने लगे। इसी बीच उधर से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक गुजर रहा था। संजय ने उसे रोककर कुछ बात की। इसके बाद जैसे ही चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आगे बढ़ा, संजय इसकी चपेट में आ गए। 

वहीं इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने पीडीडीयू नगर-चहनियां मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।