Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में चाकू गोदकर युवक की हत्या, नाराज स्‍वजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन।

यूपी: लखनऊ में चाकू गोदकर युवक की हत्या, नाराज स्‍वजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन।


लखनऊ। खदरा में चाकू से गोदकर तौफीक की हत्या के मामले में पीडि़त परिवारजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तौफीक के भाई मोहम्मद तहजीब का आरोप है कि अगर हसनगंज पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पहले कार्रवाई की होती तो आज उनका भाई जि‍ंदा होता। आरोपितों ने पांच माह पहले तौफीक पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को छोड़ दिया था। 

वहीं तौफीक की हत्या से नाराज उसके घरवालों ने शनिवार को सीतापुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। तहजीब ने बताया कि पुलिस ने दो फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है। अगर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो वह लोग फिर से प्रदर्शन करेंगे। वहीं तहजीब ने बताया कि पांच माह पहले हत्यारोपितों ने उनके भाई को जान से मारने की कोशिश की थी। 

तब तौफीक को 18 टांके लगे थे और उसका जबड़ा भी टूट गया था। बावजूद इसके पुलिस ने जान से मारने के प्रयास की धारा में एफआइआर नहीं दर्ज की थी। तहजीब का आरोप है कि डेढ़ माह पहले उन्होंने मदेयगंज चौकी पर फिर से प्रार्थना पत्र दिया था और बताया था कि उनके भाई की जान को खतरा है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तहरीर तो ले ली थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

बता दें कि खदरा में बप्पा मैरिज लान मेंं शादी समारोह के दौरान शुक्रवार देर रात तीन सौ रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद बड़ी पकरिया निवासी तौफीक पर पांच लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया था। इसमें तौफीक की मौत हो गई थी वहीं, हमले का आरोपित जफर भी घायल हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपितों राजू और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि स्माइल और अहमद की तलाश कर रही है।