Headlines
Loading...
वाराणसी : संदिग्ध परिस्थिति में ठेकेदार की मौत, हत्या का आरोप

वाराणसी : संदिग्ध परिस्थिति में ठेकेदार की मौत, हत्या का आरोप

वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ूपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थिति में ठेकेदार की मौत हो गई। गुरुवार सुबह मजदूर का शव रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। उसके पैर जमीन पर टिके थे। लोगों ने घटना की सूचना मकान के मालिक को दी। मकान मालिक ने घटना की सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दे दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच के जुट गई।

मनोरथपुर (चिरईगांव) निवासी का मकान जुलाई से लेढ़ूपुर में बन रहा है। मकान बनाने का ठेका मडनी (चिरईगांव) निवासी दिनेश कुमार चौहान (42) ने लिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम सात बजे के लगभग दिनेश निर्माणाधीन मकान के आसपास घूम रहा था। सुबह देखा कि उसका शव कमरे के ऊपर रखी गई बल्ली में रस्सी के सहारे लटक रहा है। उसके दोनों पैर जमीन पर मुड़े हुए टिके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

एसओ सारनाथ अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। दिनेश चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इसके तीन लड़कियां व एक लड़का है। लगभग 15 वर्ष पूर्व दिनेश की शादी हुई थी। उधर मृतक के भाई मुन्ना लाल चौहान ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। उसने थाने पर लिखित तहरीर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।