Headlines
Loading...
वाराणसी : सजा मां अन्‍नपूर्णा का दरबार, अन्नकूट के दिन लगेगा ग्‍यारह सौ क्‍विंटल का छप्‍पन भोग .

वाराणसी : सजा मां अन्‍नपूर्णा का दरबार, अन्नकूट के दिन लगेगा ग्‍यारह सौ क्‍विंटल का छप्‍पन भोग .


वाराणसी। बाबा विश्‍वनाथ की नगरी में भगवती अन्नपूर्णा के आंगन में अन्‍नकूट महोत्‍सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मां अन्नपूर्णा के गर्भ गृह में 11 प्रकार के लड्डूयों से मंदिर बनाया जाएगा। मध्यान भोग आरती के बाद आये हुए भक्तों को भोग प्रसाद दिया जाएगा। विभिन्न प्रकार के मिष्ठान पकवान बनाने में 75 कारीगर लगाए गए। अन्नकूट पर्व के दिन मां को 56 भोग लगेगा।

वहीं लड्डू, मगदल, बालूशाही, खुरमा,चंद्रकला,काजू बर्फी, काजू बिस्किट,बादाम बर्फी, अंजीर हलुवा, बादाम हलुवा,मूंग हलुआ काजू नमकीन, पंचमेवा नमकीन और राजस्थान के अलवर से मोट मंगवाया गया है। वहीं इसके अलावा पांच प्रकार की दाल, सवा कुंतल चावल,16 प्रकार के पकौड़े, सहित छप्पन प्रकार के व्यंजनों से भव्य सजावट की जाएगी।

बता दें कि काशी विश्वनाथ में भव्य मंदिर लड्डूओं से बनाया जाएगा। कई कुंतल लड्डू समेत दाल चावल, पूड़ी सब्जी विभिन प्रकार की सब्जियां मेवा फल इत्यादि से बाबा को भोग लगेगा। इन मंदिरों में भी होगा अन्नकूट श्रृंगार ढुंडीराज गणेश , शाक्षी विनायक , विशालाक्षी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा।अन्नकूट महा पर्व के विषय में महंत शंकर पूरी ने कहा कि इसके आयोजन और दर्शन करने मात्र से व्यक्ति को अन्न धन की कमी नहीं होती है। ऐसे भक्तों पर मां अन्नपूर्णा की कृपा सदैव बनी रहती है।