Headlines
Loading...
वाराणसी : पहले दिखाओ दम, फिर होगा अभ्युदय में चयन

वाराणसी : पहले दिखाओ दम, फिर होगा अभ्युदय में चयन

वाराणसी : अभ्युदय कोचिग योजना में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। इस कोचिग का संचालन अब जिले की राजकीय संत रविदास आईएएस/पीसीएस संस्थान में किया गया है।
 लेकिन कोचिग सुविधा के उसी प्रतियोगी को मिलेगा, जो प्रवेश परीक्षा पास करेगा। 

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 20 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के उपरांत जेईई के लिए 21 को, नीट के लिए 22 को, एनडीए व सीडीएस के लिए 25 को, सिविल सेवा के लिए 26 को प्रवेश परीक्षा होगी। जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को घोषित होगा। चयनित प्रतियोगी को ही 15 नवंबर से शुरू होने वाली कक्षाओं में तैयारी का मौका मिलेगा।