Headlines
Loading...
वाराणसी : पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बोलीं - भाजपा किसी को भी आतंकी बना सकती है

वाराणसी : पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बोलीं - भाजपा किसी को भी आतंकी बना सकती है


वाराणसी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव विजयदशमी के दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद वाराणसी पहुंची। यहां कचहरी स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार पर मीडिया से बात करते हुए  डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को भी आतंकवादी घोषित कर सकती है। उन्होंने इस दौरान यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पर भी निशाना साधा। डिंपल ने कहा कि भाजपा ने किसानों को भी आतंकवादी कहा, जो देश के लिए और इनके खुद के लिए घातक होगा।

समाजवादी विजय यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद डिंपल ने कहा कि माता का आशीर्वाद लेकर आए हैं। समाजवादी विजय यात्रा बहुत सार्थक साबित होगी। उन्होंने  कहा कि यूपी में एक नई सरकार बनेगी, जो इस प्रदेश का भविष्य संवारने का काम करेगी।

वहीं डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये किसी को भी आतंकवादी बना देते हैं। ये इनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। गौरतलब है कि हाल ही में यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बयान दिया था कि अखिलेश यादव  के शासन काल में आतंकवाद का बम फटता था।


इससे पहले डिंपल यादव ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका। वरिष्ठ पुरोहित व सपा के वरिष्ठ नेता विजय बाबू मिश्रा ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे। मंदिर से बाहर निकलने के बाद डिंपल ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मां का दर्शन करने आईं हैं।