
UP news
वाराणसी : पिंडरा में हाई टेंशन की चपेट में आने से दो बच्चों समेत चार झुलसे
वाराणसी । जिले में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से फूलपुर में मंगलवार दोपहर दो बच्चों समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए। उनमें एक की हालत गंभीर है। उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पिंडरा उपकेंद्र से बिजली काट दी गई। एक्सईएन और जेई ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
फूलपुर कस्बा में हीरामनपुर के शिवा सिंह के मकान के सामने से एचटी तार गया है। शिवा सिंह की बेटी अनुश्री का चप्पल मकान के सामने लगे टिन शेड पर गिर गया। उनका साला अभिषेक (22 वर्ष) लोहे की पाइप से चप्पल उठा रहा था। इस बीच हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से पाइप में करंट दौड़ने लगा। पाइप से चिपके अभिषेक को बचाने में अनुश्री (13 वर्ष) कान्हा (3 वर्ष) व अमरावती (60 वर्ष) भी झुलस गईं। पड़ोसियों ने घायलों को पास के एक निजी क्लीनिक ले गए। गंभीर रूप से जले अभिषेक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त घटना के दौरान आसपास के मकानों के रहने वाले लोगों को भी झटका महसूस हुआ। ऐसा लगा मानों भूकंप आ गया। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे।