UP news
वाराणसी : ब्याज पर रुपये देने के नाम पर महिला को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी. जिले के लंका थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने नरिया निवासी ताज मोहम्मद उर्फ टिंकू पर बेहोश कर दुराचार करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर कई बार रेप करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर पर लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीडिता ने आरोपी से जरूरत पड़ने पर दो – तीन बार ब्याज पर रुपये उधार लिया था. धीरे- धीरे उसे चुकता कर रही थी.
दरअसल पीड़िता के अनुसार एक साल पहले आर्थिक तंगी की वजह से उसके पति ने आरोपी ताज मोहम्मद से 8000 रुपये ब्याज पर लिए थे. पीडिता ने धीरे-धीरे करके चुकाना शुरू कर दिया था इसी बीच पीड़िता की तबीयत खराब हो गई. पीड़िता के इलाज के लिए उसके पति ने फिर से 8000 रुपये ब्याज पे मोहम्मद से उधार ले लिया. पीड़िता के ठीक हो जाने के बाद परिवार ने उधार का रुपया धीरे- धीरे लौटना शुरू कर दिया था.
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण लाक डाउन में उसके पति और उसका कामकाज छूट गया. जिसके बाद परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई. परिवार चलाने के लिए रुपये की जरूरत पड़ने पर पीड़िता ने ताज मोहम्मद से 4000 रुपये फिर ब्याज पर मांगा. इस बार ताज मोहम्मद ने पीड़िता को पैसा देने के लिए सुंदरपुर एटीएम के पास बुलाया. वहां ले जाकर कहा कि मैनेजर से बात करना पड़ेगा. आरोपी ने पीड़ित को मैनेजर से मिलने के लिए गेस्ट हाउस ले गया.
गेस्ट हाउस पर मैनेजर ने पीडिता को बिस्किट और पानी दिया. बिस्किट खाने के बाद पानी पीते ही वह बेहोश हो गई. पीडिता को होश आई तो खुद को एक कमरे में पाया वहां ताज मोहम्मद उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. साथ ही आरोपी उसके साथ दुराचार का वीडियो भी बना रहा था. इस घटना के बाद आरोपी ताज मोहम्मद ने पीडिता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंका स्थित गेस्ट हाउस में बुलाकर कई बार दुराचार किया.
बीते 13 अक्टूबर को पीडिता जब शिवाला स्थित एक समूह से लोन लिए रुपये चुकता करने जा रही थी. वहां आरोपी आया और पीडिता को जबरदस्ती गेस्ट हाउस ले कर चला गया. फिर से वीडियो दिखाकर दुराचार किया. आरोपी पीडिता को फोन कर बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. पीड़ता ने परेशान होकर लंका थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.