Headlines
Loading...
वाराणसी :दशाश्वमेध घाट पर छह साल का मासूम गंगा में डूबा, मौत

वाराणसी :दशाश्वमेध घाट पर छह साल का मासूम गंगा में डूबा, मौत

वाराणसी । नागपुर के वाटर रिंग इलाके से सपरिवार वाराणसी आए विजय पांडेय का छह साल का बेटा कन्हैया स्नान के दौरान गंगा में डूब गया। बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।

नागपुर के वाटर रिंग के प्लाट नंबर 201 निवासी विजय पांडेय एक दिन पहले परिवार समेत वाराणसी आये थे। रविवार सुबह बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाना था। इसके पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के लिए गये। माता पिता के साथ बालक भी नहाने लगा। नहाते समय जब मां की नजर गई तो बच्चा दिखाई नहीं दिया। मां के शोर मचाने पर मल्लाह अनूप साहनी ने तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस और एनडीआरएफ के जवान भी पहुंचे। थोड़ी देर में अनूप ने बच्चे को निकाला तो उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस की मदद से उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई