UP news
वाराणसी : तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी बस में मारी टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल
वाराणसी. बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कालेज चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी लेकर गुजर रही एक निजी बस को टक्कर मारी दी. बाबतपुर एयरपोर्ट रोड व रिंग रोड फेज 2 क्रासिंग के नजदीक हुए इस बस-ट्रक भिड़ंत में दो दर्जन बस यात्री घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ को मरहमपट्टी कर छोड़ दिया गया और बाकीयों को भर्ती कर इलाज की जा रही है. संबंधित घटना में किसी के मौत की खबर नहीं आयी है.
बता दें कि हाल ही में सोमवार 25 अक्टूबर को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने हरहुआ वाजिदपुर-रखौना राजातालाब फेज 2 रिंगरोड का उद्घाटन किया था. एक हफ्ते भी नहीं हुए कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रिंगरोड-एयरपोर्ट रोड क्रासिंग पर राजातालाब की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाबतपुर की ओर से आ रही सवारी से भरी बस के बीचों-बीच टक्कर मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि रिंगरोड फेज 2 को रिंगरोड फेज 1 से मिलाने वाली क्रासिंग के बायी तरफ मौजूद खम्भे ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सहारा दे दिया. अगर यह खम्भा मौजूद नहीं होता तो बस पलटने से कई सवारियों की मौत हो सकती थी. घटनास्थल पर मौजूद प्रथम प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि चौराहे को पार करते समय निजी बस धीमी गति से गुजर रही थी और इसी दौरान रिंगरोड से आ रही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बस में बैठे दर्जनों घायल सवारियों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले गए. जहाँ 10 घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है बाकी अन्य को मरहमपट्टी कर छोड़ दिया गया.
इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों नें संबंधित जिला पंचायत सदस्य मूलचन्द यादव के नेतृत्व में रिंगरोड के दोनों तरफ की सड़क और नेशनल हाईवे संख्या 2 को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बड़ागांव थानाधिकारी जगदीश काली चरण ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह सड़क जाम से निजात दिलाया.