
वाराणसी ।फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में अवैध खनन में लिप्त बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अनियंत्रित गति से वाहन चला रहे चार ट्रैक्टर, एक जेसीबी और इनके चालकों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। उधर पुलिस को सौंपे जाने के बाद मौके से तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी लेकर चालक भाग निकले। इस बाबत हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह ने एसपी ग्रामीण एवं सीओ पिंडरा को अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। पुलिस के हत्थे एक मात्र ट्रैक्टर व चालक चढ़ा। बताया जाता है कि अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर चालक तेज गति से चल रहे हैं। इससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। इसे लेकर रामपुर के ग्रामीण सड़क पर उतर आए। मीराशाह-कठिरांव मार्ग अवरुद्ध कर चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी को चालक समेत पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की हीलाहवाली से महज एक ही ट्रैक्टर और चालक पकड़ा गया। जबकि किसी के पास डीएल भी नहीं था।