Covid-19
WHO जल्द देगा भारत बायोटेक की Covaxin को मंजूरी, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जताई उम्मीद
नई दिल्ली । विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जल्द ही भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को मंजूरी देगा. भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए, हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, “यह प्रशासनिक या राजनीतिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि WHO की एक तकनीकी प्रक्रिया है. तकनीकी समिति कोवैक्सिन को बनाने वाली भारत बायोटेक द्वारा किए गए सबमिशन का मूल्यांकन करेगी. मुझे यकीन है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन जल्द से जल्द कोवैक्सिन को मंजूरी देगा.”
भारत के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की प्रशंसा करते हुए विदेश सचिव ने कहा, “कुछ ही दिनों में हम एक बिलियन वैक्सीनेशन के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे. हमने इसे इतनी जल्दी किया है. मुझे यकीन है कि लोग आश्चर्यचकित होंगे कि हमने 2.5 करोड़ लोगों को एक दिन में वैक्सीन की खुराक दी, जो ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के बराबर है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की लिस्टिंग (EUL) के लिए अगले हफ्ते WHO और विशेषज्ञों के एक समूह की बैठक होने वाली है. इस दौरान कोवैक्सीन के जोखिम/फायदों का आंकलन किया जाएगा और उसके बाद मंजूरी को लेकर अंतिम निर्णय होगा. इससे पहले 5 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Covaxin को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने के फैसले को अगले सप्ताह तक बढ़ा दिया था.
इस बारे में हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, “27 सितंबर को WHO के अनुरोध के बाद कोवैक्सीन को डेवलप करने वाली कंपनी भारत बायोटेक, लगातार डेटा जमा कर रही है और जानकारी शेयर कर रही है. WHO एक्सपर्ट फिलहाल इसकी समीक्षा कर रहे हैं और यदि यह कंपनी से मांगे गए स्पष्टीकरण को पूरा करता है, तो अगले सप्ताह इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. WHO ने कहा था कि कोवैक्सीन के आकलन की प्रक्रिया जारी है. भारत बायोटेक ने अपने टीके के लिए 19 अप्रैल को रुचि प्रस्ताव (EOI) भेजा था.
WHO की वेबसाइट पर ‘डब्ल्यूएचओ ईयूएल/पीक्यू आकलन प्रक्रिया के तहत कोविड-19 रोधी टीकों के दर्जे’ संबंधी 29 सितंबर के नए दस्तावेज में कहा गया है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर फैसला ‘‘अक्टूबर 2021’’ में किया जाएगा. WHO ने कहा कि उसने टीके संबंधी आंकड़ों की समीक्षा 6 जुलाई को शुरू कर दी थी. संगठन के अनुसार, प्रीक्वालिफिकेशन के लिए WHO से किए जाने वाले अनुरोध या आपात स्थिति में इस्तेमाल के तहत टीकों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया गोपनीय होती है. अगर आकलन के लिए जमा कराया गया उत्पाद आवश्यक मापदंडों को पूरा करता है, तो WHO परिणाम प्रकाशित करेगा.