Headlines
Loading...
यूपी: प्रयागराज में अब बहुत जल्द 10 लाख मोबाइल उपभोक्‍ताओं को बीएसएनएल 4जी इंटरनेट की बेहतर मिलेंगी स्‍पीड।

यूपी: प्रयागराज में अब बहुत जल्द 10 लाख मोबाइल उपभोक्‍ताओं को बीएसएनएल 4जी इंटरनेट की बेहतर मिलेंगी स्‍पीड।


प्रयागराज। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए अच्‍छी खबर है। अगले छह माह के भीतर उन्‍हें 4-जी की सुविधा मिलने लगेगी। इलाहाबाद और कौशांबी एरिया में पिछले 10 माह से बीएसएनएल के 4-जी का ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल छह माह में पूरा कर लेने की तैयारी है। उसके बाद इलाहाबाद एरिया में बीएसएनएल 4-जी की सुविधा शुरू करेगा। जल्द ही नगरीय क्षेत्रों के बीटीएस को 3-जी से 4-जी में बदलने का काम शुरू हो जाएगा।

वहीं बीएसएनएल के इलाहाबाद एरिया में दो जिला प्रयागराज और कौशांबी आता है। इन दोनों जिलों में चार स्थानों पर 4-जी का टावर लगाया गया है। कौशांबी के मंझनपुर और ओसा चौराहा के पास तीन बीटीएस लगाया गया है। वहीं प्रयागराज के मांडा स्थित भारतगंज में 4-जी का टावर लगाया गया है। 4-जी की सुविधा से 10 लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को इंटरनेट की बेहतर स्पीड मिलेगी।

बता दें कि वहीं बीएसएनएल की ओर से अभी तक 2-जी और 3-जी की ही सुविधा दी जा रही है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक 4-जी की सुविधा इलाहाबाद एरिया में शुरू हो जाएगी। 4-जी की सुविधा शुरू होने से इंटरनेट की हाई स्पीड तो मिलेगी ही कालड्राप की समस्या से भी उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा।

वहीं बीएसएनएल प्रयागराज के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद कहते हैं कि 4-जी की सुविधा उपभोक्‍ताओं को देने के लिए बीएसएनएल की ओर से तैयारी चल रही है। कुछ स्थानों पर 4-जी की सुविधा दी जा रही है। आने वाले चंद महीनों में 4-जी की सुविधा यहां के मोबाइल उपभोक्ताओं को मिलने लगेगी।