
गोण्डा । जिले में गोण्डा-अयोध्या राजमार्ग पर रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। कोतवाली देहात के खोरहंसा पुलिस चौकी क्षेत्र में रात आठ बजे रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस गोण्डा से अयोध्या जा रही थी, जबकि बोलेरो अयोध्या की ओर से आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पोर्टरगंज से करीब 11 लोग बोलेरो से वजीरगंज के बंधवा चौराहे के पास शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर पांडेयपुर बाजार के पास सामने से आ रही रोडवेज बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। इसमें बोलेरो में सवार सभी 11 लोग जख्मी हो गए। सड़क हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर पोर्टरगंज के राकेश कुमार की मौत हो गई।
हादसे में नेवलगंज की श्याम पता, प्रियांशु, सालपुर बैरिया के गायत्री, रसूलपुर के कन्जहे, नेवलगंज के धुनिया, मोकलपुर के रिंकू, मेवातियान के राना सहित 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कन्जहे ने बताया कि वह लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। घायलों को अलग-अलग वार्डों में शिफ्ट किया गया है।
जिला अस्पताल में तैनात डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए सर्जन डॉ. डीएन सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण मिश्र के अतिरिक्त इमरजेंसी स्टाफ को लगाया गया है। मौके पर पहुंचे डीएम मार्कण्डेय शाही ने घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है। 10 लोग घायल है। रोडवेज बस चालक को पकड़ लिया गया है।