
UP news
यूपी : इस जिले में पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए और कहां खुलेंगे , 10 जनवरी से होगा शुरू
नोएडा. ई-व्हीकल (E-Vehicle) चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही ग्रेटर नोएडा में पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) खुलने जा रहा है. जनवरी 2022 के दूसरे हफ्ते से चार्जिंग स्टेशन काम करने लगेगा. इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के बीच करार हो गया है. इतना ही नहीं अकेले ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ही 100 चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. कंपनी अथॉरिटी के साथ मिलकर सर्वे भी कर रही है. लोगों की ज्यादा से ज्यादा आवाजाही वाली जगहों को चार्जिंग स्टेशन के लिए वरीयता दी जाएगी. बराबर से गुजर रहे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को भी ध्यान में रखा जाएगा. एक सर्वे के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर ई-व्हीकल की संख्या बढ़ जाएगी.
सरकार की योजना है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और भीड़भाड़ वाली जगह पर खोले जाएं. यह वो जगह हैं जहां ज्यादा लोग एक दो घंटे तक के लिए आते हैं. मकसद यह है कि जब व्यक्ति मॉल में शॉपिंग कर रहा हो या मल्टीप्लेक्स में मूवी देख रहा हो तो उतनी देर तक उसकी कार या स्कूटी-बाइक बाहर चॉर्जिंग स्टेशन पर चार्ज होती रहेगी. इसके लिए वाहन मालिक को अलग से वक्त नहीं निकलना होगा.
बेवसाइट पर ई-व्हीकल को चार्ज कराने की जानकारी दी जाएगी. जानकारी दो तरह से होगी. पहले तो शहरभर में मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सूची. और दूसरा तरीका यह होगा कि जिला और जोन के हिसाब से मौजूद चार्जिंग स्टेशनों की सूची उनके गूगल मैप लोकेशन के आधार पर दी जाएगी.
जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग शुल्क लो-टेंशन लाइन से 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई-टेंशन से 5 रुपये प्रति यूनिट होगा. यह भारत में सबसे कम टैरिफ मूल्य है. इस कीमत के साथ, चार्जिंग सुविधा के आधार पर सर्विस चार्ज जोड़ा जाता है.
-14 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन (हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, जितेंद्र न्यू ईवी टेक और ली-आयनों इलेक्ट्रिक).
– 12 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन (टाटा-महिंद्रा).