
National
पीएम मोदी आज पंढरपुर में दो हाईवे के विस्तार की रखेंगे आधारशिला, 11 हजार करोड़ से ज्यादा की आएगी लागत
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र में संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (NH-965) के पांच खंडों और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग (NH-965G) के तीन खंडों को चार लेन का करने की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि पश्चिमी राज्य के तीर्थ शहर पंढरपुर (Pandharpur) में लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से यह परियोजना शुरू की जाएगी.
पीएम मोदी आज दोपहर साढ़े तीन बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पीएम ने रविवार को एक ट्वीट में इस कार्यक्राम के बारे में बताते हुए कहा, ‘कई लोगों के दिल और दिमाग में पंढरपुर के लिए खास जगह है. यहां का मंदिर पूरे भारत से समाज के सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित करता है. 8 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे, मैं पंढरपुर की बुनियादी सुविधाओं के अपग्रेडेशन से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल होऊंगा.’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पंढरपुर की यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के मकसद से इसे विस्तार दिया जाएगा. महाराष्ट्र का पंढरपुर शहर संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर से जुड़ा है. इन राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर ‘पालखी’ के लिए पैदलमार्ग का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा.
बयान के मुताबिक, दिवेघाट से मोहोल तक करीब 221 किलोमीटर लंबा संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग और पतास से तोंदले-बोंदले तक करीब 130 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चार लेन का किया जाएगा, जिसपर क्रमश: 6690 करोड़ रुपये और 4400 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग नेशनल हाइवे पर 223 किलोमीटर से अधिक लंबी अपग्रेडेड सड़क परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जिसकी लागत 1,180 करोड़ रूपए से ज्यादा है.
जानकारी के मुताबिक, ये सड़कें अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्गों को पंढरपुर से जोड़ती हैं. इन परियोजनाओं में म्हसवड-पिलीव-पंढरपुर (NH-548E), कुर्दुवाड़ी-पंढरपुर (NH 965C), पंढरपुर-संगोला (NH 965C), NH-561C का तेम्भुरनी-पंढरपुर खंड और NH-561A के पंढरपुर-मंगलवेढा-उमाडी खंड शामिल हैं. वहीं, 16 नवंबर को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में भी 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सत्ता संभालने के बाद लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू करवाया था. इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340.82 किमी है.