Headlines
Loading...
सिद्धार्थनगर : बूथों पर नाम बढ़ाने के लिए भरे गए 1320 फार्म

सिद्धार्थनगर : बूथों पर नाम बढ़ाने के लिए भरे गए 1320 फार्म

सिद्धार्थनगर : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को मतदाता सूची संक्षिप्त अभियान अंतर्गत बूथ दिवस का आयोजन किया गया। इटवा तहसील के बूथों पर बीएलओ उपस्थित हुए और नई मतदाता सूची दिखाते हुए जिनको आवश्यकता थी, उनके 6, 7 और 8 फार्म भराए गए। कुछ बूथों पर नाम बढ़ाने के लिए भीड़ भी दिखाई दी। बहुत युवा भी मतदाता बनने के लिए बूथ पर पहुंचे। नाम बढ़ाने के लिए कुल 1320 फार्म भराए गए। जिसमें 793 महिला तो 544 ऐसे युवा शामिल रहे, जिनकी आयु 18 और 19 वर्ष की थी। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व तहसीलदार डा. संजीव कुमार दीक्षित ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां की हकीकत देखी।

तहसील क्षेत्र के कुल 426 बूथों पर पहली नवंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की गई। मतदाताओं को सुविधा दी गई कि वे सूची को देखते हुए संतुष्ट हो लें कि जो नाम बढ़ाए अथवा काटे गए हैं, वह सूची में अंकित होकर आए हैं कि नहीं। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है, त्रुटि सही नहीं हो पाई है या बोगस मतदाताओं के नाम अभी भी दर्ज है तो इसके लिए आज बूथ दिवस आयोजित किया गया, जिससे बीएलओ के पास संबंधित लोग पहुंचकर फार्म भर दें, जिससे उसका सुधार कराया जा सके। फार्म छह नंबर के 1320 के अलावा 66 के फार्म सात और 10 लोगों के फार्म आठ भराए गए। पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत एसडीएम ने इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज, मस्जिदिया, हिरवा आदि बूथों का निरीक्षण करते हुए बूथों के पास उपलब्ध रिपोर्ट को देखा और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। जबकि तहसीलदार ने बीडीओ आनंद कुमार गुप्ता के साथ अमौना, कनवर, खुनियांव, मैनभरिया, भिलौरी - भिलौरा, बरगदवा आदि बूथों की जांच की। तहसीलदार ने बताया कि 21 और 27 नवंबर को भी विशेष बूथ दिवस आयोजित होंगे। जिसमें नाम बढ़ाने, काटने व संशोधन के लिए फार्म भराए जाएंगे। एक जनवरी 2022 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वह भी फार्म भरें, उनका नाम सूची में शामिल किया जाएगा।