UP news
हिमाचल प्रदेश: ऊना मैहतपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर स्वर्ण नेताओं के खिलाफ दर्ज़ हुआ एफआइआर।
हिमाचल प्रदेश। ऊना स्वर्ण नेताओं की आरक्षण के खिलाफ और सवर्ण आयाेग के गठन के लिए गंगा जल यात्रा के जिला ऊना में पहुंचने व स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत करने पर पुलिस प्रशासन ने धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। ये नेता जिला ऊना के करनी सेना के सदस्य बताए जा रहे हैं। स्वर्ण नेताओं की ओर से यात्रा निकाल रहे सवर्ण नेताओं का स्वागत किया। स्थानीय सवर्ण नेता व करनी सेना के सदस्यों ने मैहतपुर में इनका स्वागत किया व भीड़ जुटाई।
वहीं दूसरी तरफ़ अन्य जाति के लोगों की ओर से इस यात्रा के विरोध के कारण एक गुट इस यात्रा के विरोध का बयान पहले ही मीडिया में दे चुका था। जिसे देखते हुए जिला ऊना प्रशासन ने मैहतपुर में धारा 144 लगा दी गई। इससे विरोध करने वाले तो नहीं पहुंचे। लेकिन इस यात्रा का स्वागत करने के लिए स्थानीय लोग 200-250 की संख्या में पहुंच गए। हालांकि पुलिस का पक्ष है कि राज्यपाल के दौरे के मध्यनजर ज़िला में धारा 144 लगाई गई थी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। लेकिन करनी सेना के सदस्यों ने इसका उल्लंघन किया, इसलिए उनके खिलाफ ये मामले दर्ज हुए हैं।
बता दें कि वहीं नेता विनय राणा, भूपिंद्र राणा, महिपाल सिंह मकराणा, मिंकु, रूमीत सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर, गौरव ठाकुर और साहिल आदि के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। एसपी ऊना अर्जित सेन मामले की पुष्टि करते हुए बताया आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।