Punjab News
पंजाब: चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में पीजी हाउस में सो रहे स्टूडेंट्स के मोबाइल, लैपटॉप और नकदी चोरी कर ले गए चोर। .
पंजाब। चंडीगढ़ के सेक्टर-15 सी स्थित पेइंग गेस्ट पीजी हाउस में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पीजी में सो रहे स्टूडेट्स का सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। आरोपितों ने कमरे में सो रहे स्टूडेंट्स के मोबाइल तो किसी का लैपटॉप और किसी का कैश चोरी कर लिया। गहरी नींद में सोए छात्रों को घटना की जानकारी अगले दिन सुबह लगी। जब वह सो कर उठे तो देखा की कमरे से सामान गायब है। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दी। सूचना मिलने मिलने के बाद पहुंची संबंधित सेक्टर-11 थाना पुलिस जांच में लगी है।
वहीं दूसरी तरफ़ मामले की पुलिस में लिखित शिकायत पीजी हाउस में रहने वाले हर्ष ने दी है। शिकायतकर्ता हर्ष ने बताया कि रोजाना की तरह देर रात तक पढ़ाई करने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने अपने कमरे में सो गए थे। लेकिन दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो किसी का मोबाइल गायब था और किसी का लैपटॉप चोरी हो गया था। इस दौरान सभी दोस्तों ने एक दूसरे से पूछना शुरू किया। अपने स्तर पर पता करने के बाद चोरी की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। अभी तक शिकायतकर्ता ने कितने पैसे चोरी हुए हैं, इसकी पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि संबंधित सेक्टर 11 थाना पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि आसपास के एरिया में लोगों ने भी सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। अप पुलिस टीम इन्हीं कैमरों की मदद से आरोपितों को दबोचने में लगी है। हालांकि अभी तक तीन कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को आरोपितों की तस्वीर नहीं मिल पाई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।